मृणाल ठाकुर ने मनाया 32वां बर्थडे, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

मृणाल ठाकुर ने गुरुवार यानी 1 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. 

इस दौरान वह अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ थीं. 


इंस्टाग्राम पर जश्न का एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया.

क्लिप की शुरुआत गुलदस्तों से भरी एक टेबल और बर्थडे केक से हुई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसके बाद वह नेचर का आनंद लेते, जेलाटो खाते और अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिखाया गया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मृणाल ने इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कुछ नोट भी फैंस के साथ शेयर किए. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 एक में लिखा था, "कुछ ऐसा जो मैं हर महीने सीख रही हूं, वह यह है कि अपने तूफानों के दौरान भी अपने जीवन का आनंद कैसे लिया जाए." 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दूसरे में लिखा, "भगवान आज तुमसे कह रहे हैं कि चिंता मत करो, मैंने पिछले महीने तुम्हारा ख्याल रखा और मैं इस महीने भी तुम्हारा ख्याल रखूंगा. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बर्थडे की ढेरों बधाई दी हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मृणाल ठाकुर को पूजा मेरी जान, है जवानी तो इश्क होना है और सन ऑफ सरदार 2 में आप आगे देखेंगे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here