'कहीं तो होगा' की कशिश रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, 40 की उम्र में भी हैं फिट

@Instagram/aamnasharifofficial

टीवी सीरियल 'कहीं तो होगा' में कशिश का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस का नाम आमना शरीफ है. 

@Instagram/aamnasharifofficial

आमना शरीफ ने इस सीरियल में अपनी खूबसूरती, सादगी और दमदार एक्टिंग के ज़रिए लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.

@Instagram/aamnasharifofficial

आमना पर्दे पर जितनी सिंपल नज़र आती हैं रियल लाइफ में वह उससे कहीं ज़्यादा ग्लैमरस हैं. यही वजह है कि वह 40 की उम्र में भी बेहद फिट हैं. 

@Instagram/aamnasharifofficial

आमना का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. वह आए दिन अपने फैंस के लिए खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हुईं नज़र आ जाती हैं. 

@Instagram/aamnasharifofficial

बहरहाल, आमना कई टीवी सीरियल के अलावा हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. जिनमें ‘जंक्शन', ‘आलू चाट', ‘एक विलेन' जैसी फिल्में शामिल हैं.

@Instagram/aamnasharifofficial

और देखें

TEJASSWI PRAKASH के लेटेस्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

Ileana D'cruz ने शेयर किए अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े स्वीट मोमेंट्स

पति सनी ने की प्रेग्नेंट वाइफ Saba Ibrahim की मदद

Rubina Dilaik के घर फिर बजी शहनाई

Click Here