Images: Social Media
Story By Rosy Panwar
गुजरे जमाने की अदाकारा मीना शौरी का असली नाम खुर्शीद बेगम था, जिनका जन्म अविभाजित भारत में हुआ.
बहन की शादी के बाद खुर्शीद बेगम उनके साथ मुंबई आईं. जहां एक कार्यक्रम के दौरान सोहराब मोदी की नजर खुर्शीद बेगम पर पड़ी.
सोहराब मोदी ने खुर्शीद बेगम को फिल्मों में लॉन्च किया और नया नाम मीना दिया.
मीना की पहली फिल्म सिकंदर हिट हुई तो वह युवा दिलों की धड़कन बन गईं. इस फिल्म का गाना लारा लप्पा लारा लप्पा काफी हिट हुआ.
लारा लप्पा गर्ल बनने से पहले मीना शौरी ने तीन शादियां कर ली थीं, पहली डायरेक्टर जहूर राजा से, दूसरी अल नासिर और तीसरी शौरी से की.
तीनों में से शौरी के साथ मीना का रिश्ता सबसे लंबा चला और उन्हीं के नाम को एक्ट्रेस ने अपने नाम में जोड़ा.
कुछ कारणों से मीना को पाकिस्तान जाना पड़ा. हालांकि वह वहां भी हिट हो गईं.
पाकिस्तान में मीना ने दो निकाह किया, जिसके बाद वह फिल्मी दुनिया में फीकी पड़ गईं, जिसके बाद आखिरी दिन उनके गरीबी में गुजरे.
जब उनका निधन हुआ तो पांचों में से एक पति भी उनके साथ नहीं था. बताते हैं कि कफन तक लोगों ने पैसे जमा करके खरीदा और उन्हें इस दुनिया से रुखस्त किया.