आर्टिकल 370 और क्रैक को साउथ की इस फिल्म ने दिया धोबी पछाड़, बजट और कमाई में अंतर इतना कहेंगे माशाअल्लाह

Image Credit: Social Media

Story By Rosy Panwar

23 फरवरी को सिनेमाघरों में आर्टिकल 370 और क्रैक रिलीज हुई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थीं. 



इन फिल्मों से पहले 22 फरवरी को साउथ की एक लो बजट फिल्म रिलीज हुई, जो थी टॉलीवुड मूवी मंजुम्मल बॉयज. 


मंजुम्मल बॉयज का बजट था केवल 5 करोड़ और वर्ल्डवाइड कमाई 50.2 करोड़ आठ दिनों में हासिल हुई. 


भारत में भी फिल्म का जलवा देखने को मिला, जिसके चलते कमाई 2.33 करोड़ रही. 


23 फरवरी को रिलीज हुई आर्टिकल 370 की बात करें तो 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 48.25 की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. जबकि भारत में आंकड़ा 35.6 करोड़ रहा. 


क्रैक की बात करें तो 45 करोड़ के बजट में बनीं विद्युत जामवाल की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15 करोड़ और भारत में 12.41 करोड़ की कमाई हासिल की है. 


22 फरवरी को रिलीज हुई ड्रामा मिस्ट्री फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है, जो कोडईकनाल वेकेशन के लिए जाते हैं. जहां उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि सारी परिस्थिति बदल जाती है. 

और देखें

पांच एक्ट्रेस जो कहलाईं नेशनल क्रश

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती

Click Here