Malaika ने ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की तस्वीरें

Instagram/@malaikaaroraofficial


बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.


Instagram/@malaikaaroraofficial


अर्जुन कपूर के बर्थडे के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Instagram/@malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन कपूर की कई फोटोज शेयर की हैं.


Instagram/@malaikaaroraofficial

मलाइका ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मेरे सनशाइन, मेरे थिंकर, मेरे नासमझ, मेरे शॉपाहोलिक, मेरे हैंडसम अर्जुन कपूर''.

Instagram/@malaikaaroraofficial

इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अर्जुन कपूर ने कमेंट में हार्ट वाली इमोजी बनाई है.

Instagram/@malaikaaroraofficial

अर्जुन कपूर का बर्थडे तो आज है लेकिन पार्टी और सेलिब्रेशन कल रात से शुरू हो गया था, जब उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा और बहन अंशुला को ब्वॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ उनके घर पर पहुंचते देखा गया.

Image Credit: Varinder Chawla

पार्टी के लिए बर्थडे बॉय अर्जुन कपूर कैजुअल लुक में नजर आए.

Image Credit: Varinder Chawla


व्हाइट एंड रेड गाउन में  मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Image Credit: Varinder Chawla


अंशुला के ब्वॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर व्हाइट शर्ट और जींस में नज़र आए.

Image Credit: Varinder Chawla

नेटफ्लिक्स के इवेंट में ग्रीन गाउन में छाईं Alia Bhatt, एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक को देख दीवाने हुए फैंस

किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा

Bipasha Basu ने मनाई बेटी की राइस सेरेमनी, बेटी Devi का क्यूट लुक चेहरे पर ले आएगा मुस्कान

करीना कपूर से शिल्पा शेट्टी तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया फादर्स डे

और देखें



Click Here