मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी की अनदेखी तस्वीरें
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
मलाइका अरोड़ा ने 25 साल की उम्र में अरबाज खान से शादी की थी.
अरबाज और मलाइका 18 साल एक साथ रहे.
साल 2016 में अरबाज-मलाइका कानूनी तौर पर अलग हुए.
इनकी पहली मुलाकात एक कॉफी ब्रैंड की शूटिंग के दौरान हुई थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
पहली मुलाकात से ही दोस्ती शुरू हुई और फोन कॉल्स ने इसे और गहरा कर दिया.
साल 1998 में इन्होंने शादी की 2002 में मलाइका ने अरहान को जन्म दिया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
साल 2016 में अलग होने के बाद भी कभी मलाइका या अरबाज ने एक दूसरे के बारे में गलत नहीं बोला.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
फिलहाल मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और अरबाज ने शूरा से शादी की है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar