Story By Rosy Panwar
जवान और मैरी क्रिसमस के बाद विजय सेतुपति 50वीं फिल्म के साथ तैयार हैं.
फिल्म का नाम है महाराजा, जो 14 जून को रिलीज हो रही है.
मूवी में उनके अलावा अनुराग कश्यप, नैटी नटराज, ममता मोहनदास और अभिरामी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
महाराजा के डायरेक्टर और राइटर निथिलन सामिनाथन हैं.
विजय सेतुपति की इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसमें विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप के किरदार को फैंस सराहा है.
विजय सेतुपति फिल्म में एक पिता के रोल में हैं.
महाराजा से पहले 2024 में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमत फ्लॉप रही थी.