अपकमिंग फिल्म 'Bawaal'
का लेटेस्ट और रोमांटिक पोस्टर OUT, टीजर की रिलीज डेट भी आई सामने
@Instagram/varundvn
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बवाल' का हर तरफ फैंस के बीच बज बना हुआ है.
@Instagram/varundvn
फैंस जाह्नवी कपूर और वरुण धवन का रोमांस स्क्रीन पर पहली बार देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
@Instagram/varundvn
इसी बीच वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने अपनी फिल्म के टीज़र की रिलीज़ डेट का एलान किया है.
@Instagram/varundvn
इस तस्वीर में जाह्नवी और वरुण एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
@Instagram/varundvn
वहीं, वरुण ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते. कल 12 बजे बवाल का टीजर आउट होगा."
@Instagram/varundvn
वरुण धवन के लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, फिल्म 'बवाल' का टीजर कल यानी 5 जुलाई को 12 बजे रिलीज किया जाएगा.
@Instagram/varundvn
वरुण और जाह्नवी स्टारर फिल्म 'बवाल' पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. कई बार फिल्म की रिलीज डेट भी बदली गई.
@Instagram/janhvikapoor
लेकिन अब फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा. 'बवाल' प्राइम वीडियो पर 27 जुलाई को रिलीज की जाएगी.
@Instagram/janhvikapoor
नेटफ्लिक्स के इवेंट में ग्रीन गाउन में छाईं Alia Bhatt, एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक को देख दीवाने हुए फैंस
किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा
Bipasha Basu ने मनाई बेटी की राइस सेरेमनी, बेटी Devi का क्यूट लुक चेहरे पर ले आएगा मुस्कान
फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha
और देखें
Click Here