फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग में खुशी कपूर से लेकर कैटरीना कैफ ने अपने ग्लैमरस लुक से बिखेरा जलवा 

Image credit: Varinder Chawla

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता, बहू ऐश्वर्या, दामाद निखिल नंदा और अन्य लोगों के साथ फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

Image credit: Varinder Chawla

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी, बड़े बेटे आर्यन, छोटे बेटे अबराम और सासु मां सविता छिब्बर के साथ अपनी बेटी सुहाना की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. 

Image credit: Varinder Chawla

ग्रीन कलर की साड़ी में रेखा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ नज़र आए. 

Image credit: Varinder Chawla

रणवीर सिंह ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. 

Image credit: Varinder Chawla

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ब्लैक ड्रेस में नज़र आईं, एक्ट्रेस का लुक इवेंट में काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. 

Image credit: Varinder Chawla

स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ कपल गोल्स देते दिखे. 

Image credit: Varinder Chawla

'द आर्चीज' की डायरेक्टर ज़ोया अख्तर व्हाइट फॉर्मल आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

फिल्म 'द आर्चीज' की एक्ट्रेस खुशी कपूर सिल्वर ब्लिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

वहीं, खुशी कपूर की बहन जान्हवी कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज़ में स्क्रीनिंग में नज़र आईं. 

Image credit: Varinder Chawla

माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ इवेंट में शामिल हुईं, एक्ट्रेस ब्लू गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला को भी अपने पति जय मेहता के साथ देखा गया. 

Image credit: Varinder Chawla

स्क्रीनिंग में बॉबी देओल पत्नी तान्या देओल के साथ पहुंचे. कपल एक-दूसरे के साथ क्यूट लग रहे थे. 

Image credit: Varinder Chawla

इसी के साथ स्क्रीनिंग में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक-साथ बहुत अच्छे लग रहे थे. 

Image credit: Varinder Chawla

बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर ब्लू आउटफिट में कूल लग रहे थे. 

Image credit: Varinder Chawla

अर्जुन कपूर भी अपनी बहन खुशी कपूर के लिए चीयर करने पहुंचे जो फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू करेंगी. 

Image credit: Varinder Chawla

इब्राहिम अली खान भी फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग में नज़र आए. 

Image credit: Varinder Chawla

इस इवेंट में सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ शामिल हुईं. 

Image credit: Varinder Chawla

स्क्रीनिंग के दौरान रेखा और जोया अख्तर एक-साथ कैमरा को पोज देती नज़र आईं. 

Image credit: Varinder Chawla

और देखें

हाथों में कलीरे, येलो सूट, ब्‍लैक गॉग्‍ल...चूड़ा सेरेमनी में PARINEETI के लुक पर फिदा हुए फैंस

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

Bigg Boss 17 के बेस्ट फ्रेंड Munawar-Mannara के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, क्या टूट जाएगी दोनों की दोस्ती ?

Click Here