Images: Netflix

Images: Instagram

Created By: Rosy Panwar

जानें कब और किस ओटीटी पर हिंदी में देख सकेंगे कल्कि 2898 एडी

खुशी कपूर के बचपन की तस्वीरें, प्लास्टिक सर्जरी से पहले ऐसी दिखती थीं कपूर खानदान की लाडली

Images: Instagram

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने हाल ही में कॉस्मैटिक सर्जरी की बात कुबूली है. 


Images: Instagram

TOI से बात करते हुए खुशी ने अपने रूप-रंग में बदलाव के बारे में बात की. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने हमेशा जो भी करवाया है, उसके बारे में ईमानदार और खुला रहने की कोशिश की है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

खुशी का मानना है कि सेलिब्रिटीज़ को यह समझना चाहिए कि उनके कितने युवा फैंस हैं, जो उन्हें पसंद करते हैं. इसलिए उन्हें अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड बनाने से बचने के लिए ईमानदार होना चाहिए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

उन्होंने कुबूल किया कि वह इस तरह के प्रोसीजर से गुजर चुकी हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

खुशी कपूर ने कहा, एक सेलिब्रिटी होने के साथ कई खामियां भी आती हैं, क्योंकि लोग किसी के बारे में सार्वजनिक रूप से राय बनाना पसंद करते हैं, चाहे वह कुछ भी करे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवाने के उनके फैसले पर सवाल उठाते हैं, वे उनके फैसले के बावजूद उन्हें जज करते. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

'इस तरह की बहसों में जीतने का कोई असली तरीका नहीं है, इसलिए मन की शांति के लिए, किसी को अपने फैसले को स्वीकार करना चाहिए और इस बात की चिंता कम करनी चाहिए कि लोग क्या कहेंगे.'

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

इससे पहले खुशी कपूर ने कर्लीटेल्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है. असल मुद्दा यह है कि लोग डरते हैं कि अगर वे खुलकर इस बात को स्वीकार करेंगे तो उन्हें नफरत का सामना करना पड़ेगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

खुशी कपूर द आर्चीज और लवयापा जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here