कैटरीना कैफ ने बर्थडे के बाद शेयर की नो फिल्टर फोटो, फैंस दे बैठे दिल

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

कैटरीना  कैफ ने 16 जुलाई को 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

इस मौके पर स्टार्स और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. 


अब कैटरीना कैफ ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया है. 

फोटो में वह नेवी ब्लू कलर के कार्डिगन में कैमरे की तरफ स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

यह एक नो फिल्टर फोटो है, जिसमें उनकी खूबसूरत देखने लायक है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, बर्थडे विश के लिए शुक्रिया सभी को.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पत्नी के बर्थडे पर विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इन तस्वीरों में कैटरीना की अनदेखी झलक देखने को मिली है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

फिल्म की बात करें तो इस साल कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस रिलीज हुई थी.   

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here