'ऋतिक को 5 घंटे मिलते लेकिन अमीषा...', करीना ने 'कहो ना प्यार है' को दिखा दिया था ठेंगा

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav


2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो न प्यार है' से राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. 

फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल नजर आई थीं. यह अमीषा की भी डेब्यू फिल्म थी.


हालांकि कम लोग जानते हैं कि फिल्म कहो न प्यार है के लिए अमीषा से पहले करीना कपूर को अप्रोच किया गया था. 

करीना ने ये फिल्म नहीं की और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसे न करने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "कहो न प्यार है में मेन फोकस ऋतिक पर था. एक-एक शॉट के लिए ऋतिक पर 5-5 घंटे दिए जाते थे...

अमीषा पर शायद 5 मिनट भी नहीं दिए गए होंगे. ऋतिक हर शॉट में परफेक्ट लग रहे थे, लेकिन अमीषा कई जगह ठीक नजर नहीं आईं".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करीना ने कहा कि अगर मैं इस फिल्म को करती तो फिर मुझे बराबर की अटेंशन चाहिए होती. ऐसे में मैंने ये फिल्म नहीं करके सही डिसीजन लिया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here