London में एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते दिखे Kareena और Saif, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
Instagram/@kareenakapoorkhan बॉलीवुड की खूबसूरत
और दमदार एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना कपूर इन दिनों लंदन में अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ वेकेशन फुल ऑन एन्जॉय कर रही हैं.
Instagram/@kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस अपने ट्रिप से लगातार अपनी फैमिली की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं.
Instagram/@kareenakapoorkhan
वहीं, अब हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने ट्रिप से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
Instagram/@kareenakapoorkhan
एक तस्वीर में करीना
कपूर और सैफ अली खान एक-दूसरे के साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं, साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.
Instagram/@kareenakapoorkhan
एक अन्य तस्वीर में
करीना और सैफ के बड़े बेटे तैमूर अली खान को देखा जा सकता है, जिसमें वह चिल्लाते हुए नजर आ रहे है.
Instagram/@kareenakapoorkhan
इसके साथ ही करीना
ने बीच का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'समर लंच.'
Instagram/@kareenakapoorkhan
वर्क फ्रंट की बात करें,
तो करीना कपूर जल्द ही रिया कपूर और एकता कपूर की निर्मित फिल्म 'द क्रू' में नज़र आएंगी. जो अगले साल 22 मार्च 2024 को रिलीज़ होगी.
Instagram/@kareenakapoorkhan
और देखें
Zomato Delivery Boy का संघर्ष देख आपकी आंखों में भी आ जाएगा पानी, देखिए काम के बीच कैसे खाया खाना...
42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बाथरूम में कराया शानदार फोटोशूट
सामने आई 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट
Golden Temple में एक साथ नज़र आए Parineeti और Raghav
Click Here