Tejasswi संग शादी के रूमर्स से परेशान हुए Karan Kundrra! बोले 'अब थोड़ा ज्यादा हो रहा…'

Byline: Aishwarya Gupta

12/04/2025

टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. 

Instagram@kkundrra

लेकिन हाल ही में कपल अपनी शादी और सगाई की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में है. 

Instagram@kkundrra

इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह जोड़ी दुबई में एक रियलिटी शो के दौरान सगाई करने वाली है. 

Instagram@kkundrra

हालांकि, करण कुंद्रा ने इन
खबरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं. 

Instagram@kkundrra

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा
कि "मीडिया और टैब्लॉयड्स उनकी शादी और सगाई को लेकर लगातार खबरें बना रहे हैं, जो अब थोड़ा ज्यादा हो रहा है."

Instagram@kkundrra

करण ने यह भी कहा कि "जब सही समय आएगा, तो वह खुद अपनी शादी और सगाई की घोषणा करेंगे. 

Instagram@kkundrra

करण और तेजस्वी की
जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं, और यही वजह है कि उनकी शादी को लेकर उत्सुकता बनी रहती है. 

Instagram@kkundrra

हालांकि, करण ने साफ कर
दिया है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सही समय पर खुद ही सब कुछ शेयर करेंगे. 

Instagram@kkundrra

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील

क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस

Click Here