जम्पिंग जैक' के नाम से मशहूर हुए जितेंद्र का नाम वैसे तो हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों से साथ जुड़ चुका है. लेकिन जितेंद्र ने सात फेरे अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड और फैन शोभा कपूर के साथ लिए. इन दोनों ने साल 1974 में एक दूसरे से शादी की.