Anand Kashyap 
Photo- Social Media

जितेंद्र की पत्नी की 10 तस्वीरें, 5वीं वाली को देख कहेंगे हीरोइन क्यों नहीं बनीं

Photo- Social Media


70-80 के दशक के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती है.

Photo- Social Media


जम्पिंग जैक' के नाम से मशहूर हुए जितेंद्र का नाम वैसे तो हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों से साथ जुड़ चुका है.

Photo- Social Media


लेकिन जितेंद्र ने सात फेरे अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड और फैन शोभा कपूर के साथ लिए. इन दोनों ने साल 1974 में एक दूसरे से शादी की.

Photo- Social Media


इस शादी से उन्हें एक प्यारी बेटी एकता कपूर और एक खूबसूरत बेटे तुषार कपूर का जन्म हुआ. 

Photo- Social Media


बेटी एकता कपूर ने आज के समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. 

Photo- Social Media


वहीं उनके भाई तुषार ने भी फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.

Photo- Social Media


कहा जाता है कि शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तब जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था. तब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

Photo- Social Media


उस वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में बतौर एयर होस्टेस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. 

Photo- Social Media


नौकरी की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और दोनों चाहकर भी एक-दूसरे से मिल नहीं पाते थे. 

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

ये है सनी देओल की बीवी अनदेखी तस्वीरें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

रानी मुखर्जी की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें

Click Here