Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
सनी देओल की बीवी पूजा देओल का जन्म 21 सितंबर 1957 को लीसेस्टर, इंग्लैंड में हुआ था.
पूजा की मां जून साराह महल ब्रिटिश हैं और उनका संबंध ब्रिटिश रॉयल फैमिली से है.
फिल्म बेताब में सनी देओल के डेब्यू करने के एक साल बाद 1984 में सनी और पूजा की शादी हुई.
पूजा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं और बॉलीवुड पार्टियों में भी दिखाई नहीं देतीं.
पूजा की सास यानी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी हमेशा लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं.
पूजा ने सनी देओल की फिल्म हिम्मत में कैमियो
किया था.
पूजा ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखी थी.