मक्का से जन्नत जुबैर ने बेस्टी रीम और फैमिली संग शेयर की ईद सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें
Byline: Aishwarya Gupta
30/03/2025
टीवी की फेमस और टैलेंटेड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के 49 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Instagram@jannatzubair29 एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जो फैंस को काफी पसंद आती हैं.
Instagram@jannatzubair29 इस बार ईद का त्योहार जन्नत ने मक्का में अपने परिवार और बेस्टी रीम शेख के साथ मनाया. एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
Instagram@jannatzubair29 जन्नत जुबैर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ब्लू कलर अबाया में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Instagram@jannatzubair29 एक्ट्रेस ने अपना ईद लुक बेहद लाइट मेकअप और आंखों में काजल लगाकर पूरा किया है. हर कोई तस्वीरों देख एक्ट्रेस की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
Instagram@jannatzubair29 वहीं, एक तस्वीर में जन्नत अपने पेरेंट्स और भाई के साथ पोज दे रही हैं. सभी काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
Instagram@jannatzubair29 जन्नत ने तस्वीरों के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने ईद के मौके पर अपने परिवार के साथ मदीना में होने की खुशी जाहिर की.
Instagram@jannatzubair29 उन्होंने लिखा, ‘ईद मुबारक आज अपने परिवार के साथ मदीना में ईद मनाई, और मेरा दिल भर आया.'
Instagram@jannatzubair29 और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस
Click Here