इस एक्टर के साथ काम करने के लिए जान्हवी कपूर ने मांगी थी मन्नत
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
जाह्नवी कपूर बहुत जल्द मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में जान्हवी राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.
अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगीं जाह्नवी ने एक मजेदार खुलासा किया.
जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने एक बार एक एक्टर के लिए मन्नत मांगी थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जाह्नवी दिल से चाहती थीं कि वह एक्टर इस फिल्म को साइन करें.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अपनी ख्वाहिश को सच में बदलने के लिए उन्होंने भगवान का सहारा लिया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जाह्नवी ने बताया कि वो चाहती थीं कि पंकज त्रिपाठी 'गुजंन सक्सेना' साइन करें.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
पंकज जाह्नवी के पसंदीदा एक्टर हैं. इसलिए जाह्नवी नहीं चाहती थीं कि उनके साथ काम करने का ये मौका मिस हो.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar