जैकी श्रॉफ ने शादी की सालगिरह पर शेयर कीं पुरानी तस्वीरें

    Images: Social Media

     Story By- Urvashi Nautiyal

जग्गू दादा जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा 5 जून अपनी शादी की 37वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर तस्वीरों के साथ प्यार जताया.


दिलचस्प बात यह है कि इस दिन यानी 5 जून को आयशा का जन्मदिन भी होता है.

आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "हमें सालगिरह की शुभकामनाएं! 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जैकी और आयशा के दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आयशा मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ एक ड्रिंक एड में भी काम किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here