Byline: Aishwarya Gupta

क्या मां बनने वाली हैं Ankita Lokhande? पति Vicky Jain ने कहा 'कभी भी खुशखबरी..'

05/04/2025

टीवी के पॉपुलर और लवली कपल्स में से के अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं. 

Instagram@lokhandeankita

इस समय अंकिता और विक्की रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं. लोगों को भी दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. 

Instagram@lokhandeankita

अंकिता इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी
को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. लाफ्टर शेफ्स के सेट पर भी कई बार कपल को बच्चे को लेकर चिढ़ाते हुए देखा गया. 

Instagram@lokhandeankita

वहीं, अब रिपोर्ट्स के मुताबिक
एक इंटरव्यू में विक्की जैन ने अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. 

Instagram@lokhandeankita

जब विक्की से अंकिता की प्रेग्नेंसी
की अफवाहों और बेबी प्लानिंग पर पूछा गया तो विक्की ने कहा कि अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी.

Instagram@lokhandeankita

विक्की ने कहा, "देखो, बेबी तो करना ही है, बेबी से ज्यादा स्पेशल हमारे में और कोई चीज होगी नहीं, और हम दोनों बहुत बहुत उत्साहित हैं."

Instagram@lokhandeankita

"मेरे ख्याल से प्लान क्या, अब बस
प्लान चालू है. शादी हो गई, शादी होना ही एक प्लानिंग है. इसके बाद अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद सबको भी."

Instagram@lokhandeankita

बता दें, अंकिता लोखंडे
और विक्की जैन ने 14 दिसंबर साल 2021 में धूमधाम से शादी की थी.

Instagram@lokhandeankita

और देखें


Tejasswi की ये स्पेशल डिश अब शेफ Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में आएगी नज़र

Rubina Dilaik संग मुंबई में हुआ था स्कैम, गंवा दिए थे लाखों रुपये, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Hina Khan ने इस एक्टर को सबसे पहले भेजी थी अपनी Bald Photo, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम

टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स

Click Here