12वीं पास कैसे बनी आईपीएस, 8वीं फोटो में खुलेगा राज

Images: Social Media

Story By Narinder Saini

अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई में हुआ.



अदा शर्मा ने दसवीं क्लास में ही एक्टिंग की दुनिया में जाने का फैसला कर लिया था.


माता-पिता के कहने के बाद 12वीं पास की और फिर एक्टिंग की दुनिया में रख दिया कदम.


द केरल स्टोरी में अदा शर्मा के शालिनी उन्नीकृष्णन के किरदार की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है. 


अदा शर्मा ने फिल्म 1920 में लीसा सिंह राठौड़ की भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.


सनफ्लावर के दूसरे सीजन में अदा शर्मा ने रोजी का किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज को जी5 पर देखा जा सकता है. 


कमांडो 2 में अदा शर्मा ने अपने किरदार भावना रेड्डी के साथ एक्शन शैली को बखूबी अपनाया है. ये फिल्म जी5 पर मौजूद है.


अदा शर्मा की अगली फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' है जिसमें वह आईपीएस नीरजा माथुर का किरदार निभा रही हैं. 

और देखें

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के जीजा थे महमूद

दिलीप-सायरा की शादी की अनदेखी फोटो

Click Here