roberto-nickson-rEJxpBskj3Q-unsplash-payvgirrdx.jpg
NDTV India
@Instagram/saanandverma 
11/07/2024
Byline Aishwarya Gupta

ब्रेस्ट कैंसर के दर्द
से गुजर रहीं हैं हिना खान, अल्लाह से मांगी ये दुआ 

PTI06_07_2024_000330A-wffybpyqer.jpg

बीतें दिनों टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर खुलासा किया था. 

Instagram/@realhinakhan
Background Image

एक्ट्रेस ने लंबे-चौड़े पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह कैंसर की तीसरी स्टेज पर है और इसका इलाज करवा रही हैं.

Instagram/@realhinakhan
Background Image

हिना खान के इस पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं, इस खबर के बाद हिना के फैंस उनके लिए लगातार ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. 

Instagram/@realhinakhan

हिना भी कहीं न कहीं अपनी इस बीमारी को लेकर अंदर ही अंदर डरी हुई हैं, लेकिन लगातार हिम्मत बनाए हुए है. 

Instagram/@realhinakhan

इस बीच उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख उनके फैंस एक बार फिर इमोनशल हो गए हैं.

Instagram/@realhinakhan

हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अल्लाह को याद कर रही हैं. उन्होंने लिखा- अल्लाह के सिवाय कोई आपके दर्द को दूर नहीं कर सकता. 'प्लीज अल्लाह, प्लीज.'

Instagram/@realhinakhan

एक्ट्रेस आए दिन अपनी बिमारी को लेकर अपडेट शेयर कर रहीं हैं, इससे पहले हिना ने अपने बाल कटवा लिए थे, जिसे देख सभी को काफी दुख हुआ था. 

Instagram/@realhinakhan

हिना खान ने बाल कटवाने का वीडियो शेयर कर लंबा-चौड़ा मैसेज लिख बताया कि 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है.'

Instagram/@realhinakhan
NDTV India

और देखें

बारिश के मौसम में इन इजी टिप्स के जरिए घर को सीलन से बचाएं

click here