होश उड़ा देंगे हीरामंडी का बजट और स्टोरी

Images: Socal Media

Story By Narinder Saini

संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड हीरामंडी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. 

हीरामंडी में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख लीड रोल में हैं. 


हीरामंडी के हर पोस्टर से भव्यता की झलक मिलती है. 

हीरामंडी मल्लिकाजान और फरीदन के बीच के टक्कर को दर्शाती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस टक्कर के बीच, कहानी मल्लिकाजान की सबसे छोटी बेटी आलम के इर्द-गिर्द घूमती है जो भविष्य की आखिरी उम्मीद है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब सत्ता और प्यार में से एक को चुनना होता है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हीरामंडी देश के आजाद होने से पहले की कहानी है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

यह एपिक सागा है जिसमें प्यार, सत्ता, धोखा, संघर्ष, और आजादी के सभी रंगों को दिखाया जाएगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

और देखें

5 एक्ट्रेस जो कहलाईं नेशनल क्रश

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

कमाई के किंग, पढ़ाई में फिसड्डी

दीपिका-रणवीर सितंबर में बनेंगे पेरेंट्स

Story By Narinder Saini

Click Here