ऐसा दिखता है KKR का नया ऑफिस, जिसे गौरी खान ने किया डिजाइन
Images: Social Media
Story By- Rosy Panwar
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक मल्टी टैलेंटेड पर्सन हैं.
वह एक भारतीय फिल्म निर्माता होने के साथ एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
घर के अलावा वह ऑफिस का भी इंटीरियर डिजाइन करती हैं.
इसी बीच गौरी खान ने कोलकात्ता नाइट राइडर्स के नए ऑफिस की झलक दिखाई है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
केकेआर के नए ऑफिस को भी गौरी खान ने डिजाइन किया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
तस्वीरों में ऑफिस की इनसाइड झलक देखने को मिल रही है, जो कि देखने लायक है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कोलकाता नाइट राइडर्स के नए ऑफिस में सजावटी और कार्यात्मक दोनों ही चीजें हैं और इसमें क्रिकेट से जुड़ी सभी चीजें हैं #gaurikhandesigns."
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कोलकात्ता नाइट राइडर्स शाहरुख खान की आईपीएल टीम है, जो 2024 में जीती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar