जाह्नवी से सारा तक कई बॉलीवुड सेलेब्स के बेस्ट फ्रेंड Orry की होगी Bigg Boss 17 में एंट्री? जानें क्या है सच 

@Instagram/orry1

रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए एक महीने का वक्त बीत चुका है. बिग बॉस में आए दिन कंटेस्टेंट्स की फाइट्स देखने को मिलती है. जिसकी वजह से ये शो हिट हो गया है.

Image Credit: Varinder Chawla 

पिछले महीने बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी, जिसमें से मनस्वी ममगई घर से बेघर हो चुकी हैं और समर्थ जुरेल घर में अपना सिक्का जमा रहे है. 

Image Credit: Varinder Chawla 

वहीं, अब खबर है कि एक और कंटेस्टेंट की बिग बॉस 17 में एंट्री होने वाली है. जी हां, सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले ओरहान आवात्रमणि उर्फ ओरी जल्द घर में नज़र आने वाले है.

@Instagram/orry1

हालांकि,ओरी को लेकर यह बात अभी तक ऑफिशियल नहीं हुई है कि वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे या गेस्ट बनकर आएंगे. 

@Instagram/orry1

चाहे किसी भी सेलिब्रिटी की पार्टी हो या फिर कोई इवेंट हो, ओरी हर स्टार स्टडेड इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते नजर आते है. 

@Instagram/orry1

आपको बता दें, बी-टाउन में हर सेलिब्रिटी के साथ ओरी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. साथ ही निशा देवगन, सारा अली खान, अनन्या पांडे समेत अन्य सेलेब्स ओरी के अच्छे दोस्त हैं. 

@Instagram/orry1

और देखें

MAMI Festival में Priyanka के आगे फीके पड़े सारे सितारे, व्हाइट गाउन में खूब जंचीं देसी गर्ल

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

Parineeti ने शेयर की गर्ल ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें, एक्ट्रेस ने मां-सासू मां के साथ की जमकर मस्ती

Click Here