1 मार्च: OTT से थिएटर्स तक पर मनोरंजन का मेला 

Images: Socal Media

Story By Narinder Saini

लापता लेडीज
किरण राव निर्देशित फिल्म पहली मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें रवि किशन भी हैं. 

ऑपरेशन वैलेंटाइन
वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म पहली मार्च को आ रही है, इस एक्शन थ्रिलर को शक्ति प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है.


मामला लीगल है
नेटफ्लिक्स पर रवि किशन की वेब सीरीज रिलीज हो रही है. इस शो के क्रिएटर समीर सक्सेना हैं.

सनफ्लावर सीजन 2
सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज सनफ्लावर का दूसरा सीजन भी आ रहा है. इसे जी5 पर देखा जा सकेगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नेपोलियन
रिडले स्कॉट की नेपोलियन को एपल टीवी प्लस पर देखा जा सकेगा. एक शानदार फिल्म है. 

फ्यूरिज 
नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को देखा जा सकेगा, जिसमें एक्शन और रोमांच का छौंक है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अम्बाजीपेटा मैरिज बैंड
तेलुगू फिल्म अम्बाजीपेटी मैरिज बैंड पहली मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज हो रही है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

स्पेसमैन
एडम सैंडलर की मूवी स्पेसमैन नेटफ्लिक्स पर पहली मार्च को रिलीज होने जा रही है. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here