पंचायत सीजन 3 में छिपे खिलाड़ी, आप भी कहेंगे- मेडल पक्का है

Story By Narinder Saini

पंचायत सीजन 3 रिलीज के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है. इस शो के सारे कैरेक्टर्स खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. 



पंचायत सीजन 3 के निर्माता टीवीएफ हैं और इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. 


पंचायत सीजन 3 में लीड रोल में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव,नीना गुप्ता, चंदन रॉय, पंकज झा और फैसल मलिक हैं. 


सचिव जी ने जिस तरह बांस फेंककर विधायक को मारा था, इसे देखकर तो लगता है उन्हें जैवलिन थ्रो  में जरूर हाथ आजमाना चाहिए.


प्रह्लाद जिस तरह से टंकी पर बंदूक लेकर खड़े थे और निशाना लगाया था तो उन्हें जरूर शूटर बन जाना चाहिए, मेडल पक्का है. 


विधायकजी जिस तरह कसरत करते नजर आते हैं और तेवर दिखाते हैं, उनमें छिपा हुए पहलवान नजर आता है. यानी कुश्ती में भी मेडल पक्का.


प्रधान मंजू देवी अभी तक शो में बहुत शांत रही हैं. लेकिन सीजन 3 में जिस तरह के शातिर हाथ उन्होंने दिखाए हैं तो उन्हें शतरंज खिलाड़ी बन जाना चाहिए.


बम बहादुर ने जिस तरह की दौड़ पंचायत सीजन 3 में लगाई उसे देखकर लगता है कि इसे तो मैराथन में दौड़ना चाहिए, कोई पकड़ नहीं पाएगा. 

और देखें

पांच एक्ट्रेस जो कहलाईं नेशनल क्रश

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती

Click Here