हीरो नहीं इन 5 फिल्मों में विलेन ने चुराई लाइमलाइट, इस फिल्म का हीरो था गब्बर से भी खतरनाक 

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav

साल 2018 में रिलीज हुई पद्मावत में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे. 

फिल्म में रणवीर सिंह गब्बर से भी खतरनाक विलेन खिलजी के रोल में नजर आए थे. इस रोल से उन्होंने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी.


1993 में आई फिल्म खलनायक में जैकी श्रॉफ हीरो थे. फिल्म में संजय दत्त ने विलेन बनकर सभी का दिल जीत लिया था. 

शाहरुख खान की डर भी 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ सनी देओल और जूही चावला थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

फिल्म में शाहरुख खान को विलेन बने देखा गया था. विलेन के रोल में उन्होंने सनी देओल को ओवरशैडो कर दिया था. 


विक्रम वेधा फिल्म में सैफ अली खान हीरो के रोल में तो ऋतिक विलेन के रोल में थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

फिल्म में ऋतिक रोशन ने अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मुन्ना माइकल फिल्म में टाइगर श्रॉफ हीरो थे, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन बन कर ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here