ये हैं बॉलीवुड स्टार्स का पहला प्यार, रणवीर-रणबीर नहीं दीपिका पादुकोण इनके लिए थीं मस्तानी

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav


ग्लैमर वर्ल्ड में आने से पहले आलिया भट्ट अली दादरकर को डेट कर चुकी हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा ने आदित्य श्रॉफ को डेट किया था. हालांकि दो साल बाद ये रिश्ता टूट गया था. 


रणबीर कपूर की पहली गर्लफ्रेंड का नाम अवंतिका मलिक है. अवंतिका ने आमिर खान के भांजे इमरान खान से शादी रचाई. 

फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण निहार पंड्या के साथ रिलेशनशिप में थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जब जैकलीन फ़र्नांडिस ने बॉलीवुड में कदम रखा तब वे बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अल खलीफा को डेट कर रही थीं. 


जोहेब से अनुष्का शर्मा की मुलाकात बैंगलोर में हुई थीं. मॉडलिंग के दिनों में एक्ट्रेस जोहेब संग रिश्ते में थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले ऐश्वर्या राय ने राजीव मूलचंदानी को डेट किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


प्रियंका चोपड़ा भी फिल्मों में नाम कमाने से पहले असीम मर्चेंट के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो एक मॉडल होने के साथ-साथ एक्टर भी थे.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here