पूरे हुए फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी' को 10 साल, जश्न में डूबे दिखे Ranbir-Deepika समेत सभी को-स्टार्स 

@Instagram/kalkikanmani 

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की हिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी' को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं. यह फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी. 

@Instagram/ayan_mukerji

इस सुपरहिट फिल्म में बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, दीपिका पादूकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में थे. 

@Instagram/deepikapadukone

चार दोस्तों की दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं अब फिल्म के को-स्टार्स फिल्म के 10 साल पूरे होने पर जश्न मानते दिखे.

@Instagram/kalkikanmani 

आपको बता दें, फिल्म की 10th एनिवर्सरी के मौके पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने रियूनियन पार्टी का आयोजन किया था.

@Instagram/kalkikanmani 

जिसमें रणबीर, दीपिका, कल्कि और आदित्य के साथ फिल्म की पूरी टीम ढेर सारी मस्ती करती हुई दिखाई दी.

@Instagram/deepikapadukone

तस्वीरों में फिल्म के चारों सितारे एक-दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

@Instagram/deepikapadukone

फिर दिखी Madhuri-Karisma की कमाल की जुगलबंदी, वायरल एक्ट्रेसेस का जोरदार डांस

किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा

रोजाना सोने से पहले नाभि में लगाएं तेल, खूबसूरती से लेकर जोड़ों के दर्द तक हैं ये गजब के फायदे

चुलबुले अंदाज में मस्ती करती दिखीं Rakul, एक्ट्रेस की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल 

और देखें



Click Here