Video credit : Instagram

Created by : Al kashaf

नीली आंखों वाली ये हसीना, रोमांस नहीं स्टंट के लिए थी मशहूर, देखें फोटोज

नीली आंखें और सुनहरे बालों वाली ये एक्ट्रेस 30s के दशक में हिंदी सिनेमा की पहली स्टंट करने वाली एक्ट्रेस थीं. 

सिनेमा में इन्हें फीयरलेस नादिया नाम से जाना जाता था.

नादिया का जन्म 8 जनवरी 1908 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ.

5 साल की उम्र में नदिया अपने पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया से मुंबई शिफ्ट हुईं.

इनका पहला नाम मैरी एन इवांस था लेकिन एक आर्मेनियन ज्योतिषी की राय पर उन्होंने अपना नाम बदलकर नदिया कर लिया.

नदिया ने अपना सिनेमा डेब्यू जमशेद वाडिया की हंटरवाली से किया था.

नदिया फिल्मों में स्टंट्स और एक्शन सीन्स के साथ अपनी निडर स्क्रीन प्रजेंस के लिए मशहूर थीं.

डायमंड क्वीन, हंटरवाली की बेटी, मुकाबला, जंगल प्रिंसेस, पंजाब मेल, मौज नादिया के करियर की कुछ यादगार फिल्में हैं.

1961 में नादिया ने फिल्म निर्देशक होमी वाडिया से शादी की.

फीयरलेस नादिया आखरी बार साल 1968 की फिल्म खिलाड़ी में नजर आई थीं.

और देखें

सलमान, शाहरुख या आमिर नहीं ये स्टार कहलाता है हीरो नंबर-1

2000 से 2025 तक इतनी बदलीं आयशा टाकिया

21 की उम्र में बनीं मिस इंडिया....

शशि कपूर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सातवीं देख बोलेंगे...

Click Here