Images: Netflix

Images: Instagram

Created By: Rosy Panwar

जानें कब और किस ओटीटी पर हिंदी में देख सकेंगे कल्कि 2898 एडी

फराह खान के पति की रेयर तस्वीरें, कभी करती थीं नफरत तो समझ बैठीं GAY

Images: Instagram

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने शनिवार को अपने पति शिरीष कुंदर का 52वां जन्मदिन मनाया.


Images: Instagram

अपनी हाजिरजवाबी और बेतकल्लुफी के लिए पहचानी जाने वाली फराह ने उन्हें अपना "लिमिटेड एडिशन" यानी सीमित संस्करण बताया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं. दोनों की मुलाकात 'मैं हूं ना' के दौरान हुई थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर रही थीं और शिरीष कुंदर इस फिल्म के एडिटर थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

फराह ने शिरीष और ट्रिप्लेट बेटे जार और बेटियों दिवा और आन्या की कई तस्वीरें शेयर कीं और शादी की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

शिरीष फिल्मों का रुख करने से पहले पेशेवर रूप से वह चार साल तक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा अभिनीत अपनी पहली फिल्म जान-ए-मन से निर्देशन की ओर रुख किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

शिरीष की दूसरी निर्देशित फिल्म 'जोकर' और तीसरी कृति नामक 18 मिनट की शॉर्ट फिल्म थी, जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी, जिसमें मनोज बाजपेयी थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

फराह खान ने अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर रोमांस की बात करते हुए कहा, "मैं उनसे नफरत करती थी. छह महीने तक मुझे लगा कि वह गे हैं."

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि क्या वह अब भी शिरीष कुंदर से नफरत करती हैं, तो फराह ने कहा, "नहीं.अब, मुझे उनकी आदत हो गई है. अब 20 साल हो गए हैं. पहले, वह गुस्सा हो जाते थे और जब वह गुस्सा करते थे, तो यह बहुत कष्टप्रद होता था क्योंकि वह चुप रहते थे और बात न करके आपको प्रताड़ित करते थे."

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here