इस फेमस टीवी एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
Byline: Aishwarya Gupta
27/03/2025
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने स्टार मोहित सहगल के घर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा है.
Instagram@itsmohitsehgal हाल ही में मोहित सहगल ने अपने पिता को खोया है, जिनके निधन का वो शोक मना रहे हैं.
Instagram@itsmohitsehgal पिता के देहांत के बाद मोहित सहगल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
Instagram@itsmohitsehgal इस पोस्ट में मोहित सहगल ने एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है जिसमें वो अपने पिता का हाथ थामें नजर आ रहे हैं.
Instagram@itsmohitsehgal एक्टर ने लिखा कि अपने पिता का हाथ थामना उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण काम था और अब समय आ गया है कि वह इस दुख से उबरें और आगे बढ़ें.
Instagram@itsmohitsehgal हालांकि, उन्होंने अपने पिता के निधन का कारण स्पष्ट नहीं किया, लेकिन तस्वीर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनके पिता लंबे समय से बीमार थे.
Instagram@itsmohitsehgal मोहित के इस पोस्ट पर उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें इस मुश्किल समय में मजबूत बने रहने की सलाह दी.
Instagram@itsmohitsehgal आपको बता दें, मोहित सहगल 'साथ निभाना साथिया' और 'नागिन 5' जैसे फेमस टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
Instagram@itsmohitsehgal और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस
Click Here