@Instagram/saba_ka_jahaan
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा हैं प्रेग्नेंट, कॉम्प्लीकेशन्स के चलते डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.
@Instagram/saba_ka_jahaan
उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के ज़रिए अपने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है.
@Instagram/saba_ka_jahaan
सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं. व्लॉग में सबा ने अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपटेड भी शेयर की.
@Instagram/saba_ka_jahaan
दरअसल, सबा के भाई शोएब ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस अचानक रोने लगीं थीं.
@Instagram/saba_ka_jahaan
जिसके बाद अब सबा ने अपने रोने की वजह बताई है, उन्होंने व्लॉग में बताया कि उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है और वह प्रेग्नेंट हैं.
@Instagram/saba_ka_jahaan
उन्होंने कहा “इस बार जब हम डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं और बच्चे की हार्ट बीट भी आ चुकी है .”
@Instagram/saba_ka_jahaan
वहीं प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लीकेशन्स के चलते डॉक्टर ने सबा को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है.
@Instagram/saba_ka_jahaan
बहरहाल, सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनका परिवार और फैंस काफी खुश हैं.
@Instagram/saba_ka_jahaan
और देखें
Filmfare Awards: बीते 5 सालों में इन एक्ट्रेसेस के नाम रहा 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड'
लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का अल्टीमेट बॉस लेडी अवतार
साउथ के सुपरस्टार राम चरण की वाइफ उपासना का हुआ बेबी शॉवर
Fitness tips: हमेशा रहना चाहते हैं फिट? तो फॉलो करें ये आसान फिटनेस टिप्स
Click Here