सिद्धू मूसेवाला की 8 अनसुनी बातें
Images: Socal Media
Story By- Shikha Yadav
सिद्धू मूसेवाला पंजाब के राजकुमार थे, जो राज्य के मानसा जिले के मूसा गांव में पैदा हुए थे. उनका जन्म 11 जून 1993 को एक सिख परिवार में हुआ था.
मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था.
सिद्धू मूसेवाला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री ली थी. कम उम्र में ही वे संगीत की तरफ आकर्षित होने लगे थे.
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां और पिता के बहुत करीब थे. उन्होंने अपने माता-पिता को डेडिकेट करते हुए कई गाने बनाए थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सिद्धू मूसेवाला ने 2018 में उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘PBX1' जारी किया था. यह एल्बम कैनेडियन एल्बम चार्ट पर चार्टर्ड था.
जून 2019 में सिद्धू का सिंगल गाना ‘47' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसमें मिस्ट और स्टीफन डॉन जैसे दिग्गज भी नजर आए थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सिद्धू मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब के मानसा जिले से कांग्रेस टिकट से चुनाव लड़ा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सिद्धू मूसेवाला किसी भी सामाजिक समूह के विभिन्न दृष्टिकोणों, भावनाओं, मूल्यों और व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे.