पैरों में पाजेब, हाथों में मेहंदी लगाकर यूं सजीं आयशा खान, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख हो जाएंगे फिदा

Byline: Aishwarya Gupta

30/03/2025

बिग बॉस फेम और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. 

Instagram@ayeshaakhan_official

आयशा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

Instagram@ayeshaakhan_official

वहीं, अब आयशा खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर सभी को अपना दीवाना बना लिया. तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के अनारकली सूट में दिख रही हैं. 

Instagram@ayeshaakhan_official

हाथों में चांद वाली मेहंदी, पैरों में पाजेब, कानों में झुमके और नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया. 

Instagram@ayeshaakhan_official

एक्ट्रेस का ये खूबसूरत लुक सभी को पसंद आ रहा है. साथ ही उनकी ये तस्वीरें हर जगह वायरल हो रही हैं. 

Instagram@ayeshaakhan_official

इन तस्वीरों को शेयर करते
हुए आयशा ने कैप्शन में लिखा, ‘तेरे बिन तरसे नयन..' इसके साथ एक्ट्रेस ने सफेद दिल और चांद वाली इमोजी भी बनाई.

Instagram@ayeshaakhan_official

अगर आपको भी ईद के
लिए कुछ नया ट्राई करना है, तो एक्ट्रेस का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. 

Instagram@ayeshaakhan_official

बता दें कि आयाशा ने बिग बॉस के सीजन 17 से सुर्खियां बटोरी थी. अब एक्ट्रेस टीवी शोज के साथ-साथ कई एल्बम में भी काम कर चुकी हैं.

Instagram@ayeshaakhan_official

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील

क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस

Click Here