धर्मेंद्र के परिवार की रेयर अनदेखी तस्वीरें, चौथी वाली पर आ जाएगा दिल

Images: Socal Media

Story By- Shikha Yadav

धर्मेंद्र बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर हैं. धर्मेंद्र प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे.

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी साल 1954 में हुई थी. उस वक्त धर्मेंद्र की उम्र महज 19 साल थी. 


धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं.

प्रकाश कौर के रहते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. दोनों ने 1980 में शादी कर ली. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था. 

दरअसल, प्रकाश कौर को अपने पति की दूसरी शादी से ऐतराज नहीं था, लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

धर्मेंद्र और हेमा की शादी को 40 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हेमा मालिनी और प्रकाश कौर आज तक एक-दूसरे के सामने नहीं आई हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं. हाल ही में ईशा के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here