Anand Kashyap 
Photo- Social Media

फिल्म की शूटिंग के ब्रेक पर देवानंद ने की शादी, देखें एक्टर की पत्नी की 8 फोटो

Photo- Social Media


देव आनंद हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे, जिन्होंने पर्दे पर एक्टिंग से अपनी अमिट छाप छोड़ी थी.

Photo- Social Media


कल्पना कार्तिक का जन्म लाहौर में हुआ था. जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया और सुर्खियां बटोरीं.

Photo- Social Media


कल्पना कार्तिक और देव आनंद की प्यार के रिश्ता शुरू करने से लेकर शादी तक की कहानी बेहद दिलचस्प रही है. 

Photo- Social Media


देव आनंद को पहला प्यार सुरैया से हुआ था. लेकिन दोनों का साथ किस्मत को गंवारा नहीं था. 

Photo- Social Media


सुरैया और देव आनंद को राहें बदलनी पड़ीं. इसके बाद देव आनंद ने कल्पना कार्तिक के साथ फिल्मों में काम किया.

Photo- Social Media


दोनों इतने करीब आए कि एक दूसरे से मोहब्बत ही करने लगे. इसके कुछ समय बाद देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से ही शादी कर ली.

Photo- Social Media


शादी के लिए भी ज्यादा तामझाम करने की जगह फिल्म टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग के लंच ब्रेक में जाकर सीक्रेट शादी कर ली थी.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

उमा देवी की 10 तस्वीरें

करिश्मा कपूर के ब्राइडल लुक की 10 तस्वीरें

आराध्या बच्चन की एथनिक लुक की तस्वीरें

Click Here