Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
टुन टुन का नाम तो आपने सुना ही होगा.
टुन टुन का असली नाम उमा देवी खत्री है.
टुन टुन एक्ट्रेस होने के साथ साथ प्लेबैक सिंगर भी थीं.
टुन टुन का बचपन गरीबी में ही बीता.
हालात से तंग आकर टुन टुन फिल्मों में गाने का मौका ढूंढते हुए मुंबई आ गईं.
टुन टुन 23 साल की उम्र में पैसे कमाने मुंबई पहुंच
गई थीं.
मुंबई में मुलाकात नौशाद से हुई और टुन टुन ने धमकी दे डाली.
टुन टुन ने कहा कि अगर गाने का मौका ना मिला तो वो समुद्र में छलांग लगा देंगी.
नौशाद ने उनका गाना सुना उन्हें तुरंत काम दे दिया.