Bipasha Basu ने बेटी Devi संग खूबसूरत वीडियो शेयर कर 'बंगाली नेम' का किया खुलासा 

@Instagram/bipashabasu

बॉलीवुड के लोविंग कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल की बेटी देवी नवंबर में एक साल की हो जाएगी. 

@Instagram/bipashabasu

बिपाशा बसु अक्सर बेटी देवी की क्यूट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जो फैंस का दिल जीत लेती हैं.

@Instagram/bipashabasu

अब हाल ही में बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मनमोहक वीडियो शेयर कर बेटी देवी के निकनेम को रिवील कर दिया है.

@Instagram/bipashabasu

वीडियो में मॉम बिपाशा और बेटी देवी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. 

@Instagram/bipashabasu

दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल फैंस का दिल जीत रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि बेटी देवी का डाक नाम यानी निकनेम 'मिष्टी' है. 

@Instagram/bipashabasu

'देवी का डाक नाम मिष्टी है. उसका नाम उसकी पसंदीदा मूमू मां ने रखा है. उसे पूरी तरह से सूट करता है, बोंग गर्ल को उसका डाक नाम मिल गया है.'

@Instagram/bipashabasu

रेस्टोरेंट लॉन्च पार्टी में Mouni roy का दिखा ग्लैमरस अवतार, पति Suraj के साथ भी शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा

रोजाना सोने से पहले नाभि में लगाएं तेल, खूबसूरती से लेकर जोड़ों के दर्द तक हैं ये गजब के फायदे

चुलबुले अंदाज में मस्ती करती दिखीं Rakul, एक्ट्रेस की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल 

और देखें



Click Here