Bigg Boss 18: कशिश कपूर का एटीट्यूड देख सलमान खान का फूटा गुस्सा, अब क्या होगा अंजाम?
Byline: Aishwarya Gupta
27/12/2024
बिग बॉस 18 में इन दिनों घरवालों के बीच काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. इस वीकेंड के वार में सलमान खान हर किसी की क्लास लगाते नज़र आएंगे.
Instagram@officialjiocinema
अब मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. जिसमें देखने को मिल रहा है कि शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर सलमान खान से जुबान लड़ाती नजर आ रही हैं.
Instagram@officialjiocinema
इस वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान कशिश कपूर के मुद्दे पर बात करेंगे. दरअसल, हाल ही में कशिश और अविनाश के बीच बातचीत हुई थी.
Instagram@officialjiocinema
उस दौरान अविनाश उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह एंगल भी काफी चल सकता है.
Instagram@officialjiocinema
हालांकि, कशिश कपूर ने इस बात
को अलग तरीके से उठाया, जिसके कारण पूरे घर में इस बात की खूब चर्चा हुई और पूरे हफ्ते अविनाश और कशिश का झगड़ा देखने को मिला है.
Instagram@officialjiocinema
सलमान खान कशिश को कटघरे
में बुलाते हुए कहते है, "जब आप फ्लर्ट करती हैं तो वो फ्लर्टिंग, लेकिन सामने वाला भी वैसा ही करता है तो यह एंगल हो जाता है."
Instagram@officialjiocinema
इसके बाद कशिश कहती हैं कि सर मैं ये नहीं मानने वाली हूं. वहीं, सलमान कहते हैं कि आप शुरुआत से इस बात को नाटक की तरह देख रही हैं.
Instagram@officialjiocinema
सलमान को बीच में रोकते हुए उन्होंने 2 सेकेंड मांगे, लेकिन भाईजान ने उन्हें 1 सेकेंड देने से भी साफ इनकार कर दिया. अब अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच की पूरी बातचीत सुनना दिलचस्प होने वाला है.
Instagram@officialjiocinema
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक
Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God
Click Here