Bigg Boss 18: विवियन और करण के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, क्या ख़त्म हो जाएगी सालों पुरानी दोस्ती?

Byline: Aishwarya Gupta

20/12/2024

बिग बॉस 18 में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं. वहीं, अब शो फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है. 

Instagram@officialjiocinema

ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में करण वीर मेहरा विवियन की दोस्ती से जुड़े दावों पर सवाल खड़े करते हुए देखा जा रहा है.

Instagram@officialjiocinema

बीबी हाउस में अविनाश मिश्रा को अक्सर विवियन-करण की लड़ाई के बीच में बोलते हुए देखा जाता है. 

Instagram@officialjiocinema

वह दोनों की लड़ाई को शांत करने की कोशिश नहीं करते हैं, बल्कि झगड़े को और बढ़ाने का काम करते नजर आते हैं. इस बार करण के निशाने पर अविनाश भी आ गए हैं.

Instagram@officialjiocinema

प्रोमो वीडियो में करण को कहते हैं कि 12 साल से 20 सेकेंड से ऊपर हमारी फोन पर बात नहीं हुई, जो केवल 3-4 बार ही हुई हैं. हम दोस्त हैं? 

Instagram@officialjiocinema

इस बीच अविनाश बोल पड़ते हैं कि सारी बातों को इस तरह दिखा रहे हैं, जिसमें आप बेचारे दिखें.

Instagram@officialjiocinema

करण ने जवाब देते हुए कहा, अविनाश आपकी वजह से ही विवियन खोया हुआ नजर आता है. इसके बाद विवियन रिएक्ट करते हैं कि आपकी यही प्रॉब्लम है. 

Instagram@officialjiocinema

करणवीर मेहरा को लेटेस्ट एपिसोड में कहते हुए सुना गया कि दो बिल्लियों की लड़ाई का फायदा बाकी लोग उठाते हैं. 

Instagram@officialjiocinema

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक

Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God

Click Here