@Instagram/aebyborntoshine
Heading 3
Bigg Boss 17: टास्क
के दौरान अब इस कंटेस्टेंट ने मारा अभिषेक को धक्का, घर में जल्द होने वाली है इस वाइल्ड कार्ड की एंट्री!
बिग बॉस 17 से हर दिन दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा और कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है. हाल ही में अभिषेक पर हाथ उठाने के चक्कर में तहलका घर से बेघर हुए थे.
@Instagram/tehelkaprank
वहीं, अब शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने
आया है जिसमें अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की बहस होती दिख रही है. यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि ईशा अभिषेक को धक्का मार देती हैं.
@Instagram/aebyborntoshine
इस पर अभिषेक ईशा पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि मुझे धक्का मत दो. जबकि समर्थ, अभिषेक को खींच कर साइड में ले जाता हुआ दिखता है.
@Instagram/isha__malviya
आपको बता दें, मालवीय और अभिषेक कुमार दोनों एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है. वह दोनों बिग बॉस 17 में साथ आए हैं.
@Instagram/isha__malviya
इसी के साथ खबर यह भी है कि शो में
जल्द एक पॉपुलर ग्लोबल स्टार बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले है. यह कोई और नहीं बल्कि कोरियन पॉपुलर सिंगर ऑरा है.
@Instagram/aoora69
हाल ही में पॉपुलर सिंगर ऑरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ लेटर्स शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें बिग बॉस को लेकर शुभकामनाएं दी गई हैं.
@Instagram/aoora69
और देखें
Bigg Boss 17: Mannara Chopra और Munawar Faruqui की दोस्ती में दरार!
Alia और Ranbir की बेटी राहा के बर्थडे पर बने फ्राइज़, रिबन सैंडविच, देखें फोटोज
पिता निक जोनस संग मस्ती कर मालती ने चुराई सारी लाइमलाइट, देखें खूबसूरत फैमिली फोटोज
IND-PAK मैच के दौरान चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड का iPhone, एक्ट्रेस ने मांगी मदद
Click Here