सेट पर ही बेहोश हुआ TV के कॉमेडी ड्रामा शो का ये फेमस स्टार, जानें अब कैसी है तबीयत?

Byline: Aishwarya Gupta

25/03/2025

टीवी का फेमस कॉमेडी ड्रामा शो भाबीजी घर पर हैं के फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

Instagram@shubhangiaofficial

बीती रात शो के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. लेखक लंबे वक्त से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे. 

Instagram@shubhangiaofficial

वहीं, फिर दर्शकों के चहिते विभूति नारायण यानी आसिफ शेख की तबीयत शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई. 

Instagram@shubhangiaofficial

टीवी एक्टर आसिफ शेख को इस वजह से सेट पर अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गए. 

Instagram@iaasifsheikhofficial

रिपोर्ट के मुताबिक 60 साल के आसिफ शेख ने बताया कि "मैं देहरादून में 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग कर रहा थी और वहां मेरे पैर में ऐंठन महसूस होने लगी."

Instagram@iaasifsheikhofficial

"साइटिका के दर्द ने सिचुएशन
को और खराब कर दिया. मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और मुझे पूरी तरह से रेस्ट करने की सलाह दी गई है."

Instagram@iaasifsheikhofficial

आसिफ शेख ने आगे बताया, “मैं
आराम कर रहा हूं और मेरा इलाज चल रहा है. मुझे लगता है कि मैं एक और हफ्ता आराम करूंगा और मुझे उम्मीद है कि मैं कैमरे के सामने आऊंगा."

Instagram@iaasifsheikhofficial

आसिफ शेख लगभग 30 साल से ज्यादा इडंस्ट्री में काम कर चुके हैं. इसी के साथ वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 

Instagram@iaasifsheikhofficial

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील

क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस

Click Here