बॉलीवुड के 8 सबसे कम उम्र के सितारे

    Images: Social Media

     Story By- Urvashi Nautiyal

नैला ग्रेवाल ने कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ "मामला लीगल है" में अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया.

बच्चन परिवार के सदस्य अगस्त्य नंदा ने "आर्चीज़" से अपनी शुरुआत की. उनके काम को पहले ही खूब पसंद किया गया है.


राघव जुयाल न सिर्फ एक डांसर हैं बल्कि एक्टर भी हैं. वह अपनी अगली फिल्म "किल" से दर्शकों के बीच आने को तैयार हैं.

आदर्श गौरव बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वह रिडले स्कॉट की एलियन वेब सीरीज में नजर आयेंगे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इरफान खान के बेटे बाबिल खान लगातार बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाते जा रहे हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अपने शानदार डांस के लिए जाने जाने वाले शांतनु माहेश्वरी ने "गंगूबाई काठियावाड़ी" में एक्टिंग से भी इंप्रेस किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

संजना सांघी "दिल बेचारा" से आईं. इसके बाद उन्होंने "कड़क सिंह" और "धक धक" से जनता के बीच जगह बनाई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अपने फैशन सेंस और एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाने वाली अलाया एफ जल्द ही एक ट्रेंडसेटर बन गई हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here