Image credit: Varinder Chawla

Jubilee screening:  ‘जुबली' की स्क्रीनिंग में अदिति राव हैदरी, इमरान हाशमी समेत नज़र आए कई B-town सितारे

पर्पल ड्रेस में सान्या मल्होत्रा को स्क्रीनिंग में देखा गया. एक्ट्रेस का ये लुक काफी शानदार था. 

Video Credit: Varinder Chawla

इमरान हाशमी को व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में इवेंट में देखा गया, उन्होंने अपने आउटफिट को ग्रे ब्लेज़र से लेयर किया था.

Video Credit: Varinder Chawla

‘जुबली' की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस अदिति राय हैदरी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

एक्टर सिद्धार्थ भी ‘जुबली' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. व्हाइट शर्ट में सिद्धार्थ काफी हैंडसम लग रहे थे. 

Video Credit: Varinder Chawla

पिंक कलर के आउटफिट में ‘जुबली' एक्ट्रेस वामिका गब्बी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

‘जुबली' की स्क्रीनिंग के दौरान दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख को भी देखा गया. साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ स्क्रीनिंग का  हिस्सा बने. इस दौरान कपल काफी खुश नज़र आया. 

Video Credit: Varinder Chawla

एक्ट्रेस रशिका दुग्गल अपने पति मुकुल चड्डा के साथ ‘जुबली' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. 

Video Credit: Varinder Chawla

‘जुबली' की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती कैजुअल आउटफिट में काफी कूल लग रही थीं. 

Video Credit: Varinder Chawla

‘मिर्ज़ापुर सीज़न-2' की स्टार ईशा तलवार इस इवेंट में कैजुअल आउटफिट में नज़र आईं. 

Video Credit: Varinder Chawla

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इम्तियाज़ अली भी ‘जुबली' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

Video Credit: Varinder Chawla

Tips for Weight Gain: पतलेपन से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स

Image credit: iStock