नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज के बजट में बन जाएंगी 4 पठान, हर तरफ है इसका हल्लाबोल
Images: Socal Media
Story By Narinder Saini
वेब सीरीज 'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' नेटफ्लिक्स पर 22 फरवरी को रिलीज हुई.
'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है.
यह 2005-2008 में आई एनिमेटेड वेब सीरीज पर आधारित लाइव एक्शन वेब सीरीज है.
'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' के शो रनर अल्बर्ट किम हैं और पहले सीजन के अभी 8 एपिसोड आए हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इस सीरीज में दिखाया गया है कि सौ साल तक अवतार के नहीं रहने से संतुलन बिगड़ गया है.
फायरबेंडर वर्चस्व चाहते हैं. वह वाटरबेंडर और अर्थबेंडर को खत्म करना चाहते हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
वह एयरबेंडर्स को खत्म कर चुके हैं जबकि आखिरी एयरबेंडर अवतार है जो पूरी दुनिया को बचाएगा.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अवतार आंग का किरदार गॉर्डन क्रोमियर ने निभाया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' का बजट लगभग 12 करोड़ डॉलर (994 करोड़ रुपये) बताया जा रहा है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शाहरुख खान की पठान का बजट लगभग 240 करोड़ है, इस तरह इस वेब सीरीज के बजट में चार पठान बन जाएंगी.