क्या मां बनने वाली हैं Arti Singh? प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई 

Byline: Aishwarya Gupta

02/04/2025

बिग बॉस 13 फेम और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. 

Instagram@artisingh5

आरती सिंह की शादी को एक साल पूरा हो गया है. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 

Instagram@artisingh5

यह सब तब शुरू हुआ जब उनके भाई, कृष्णा अभिषेक ने एक इवेंट के दौरान मजाक में उनकी प्रेग्नेंसी का इशारा किया.

Instagram@artisingh5

हालांकि, आरती सिंह ने इन अफवाहों पर खुद प्रतिक्रिया दी और क्लियर किया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं.

Instagram@artisingh5

जी हां, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर
एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने सभी खबरों को अफवाह बताते हुए साफ कर दिया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और यह केवल उनके भाई का मजाक था.

Instagram@artisingh5

उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि उनके भाई कृष्णा की बातें सिर्फ प्यार और उत्साह से भरी हुई थीं. उन्होंने यह भी कहा कि जब सही समय आएगा, तब कृष्णा मामा बनेंगे. 

Instagram@artisingh5

आरती ने ये भी लिखा कि, फिलहाल वो और उनके पति दीपक चौहान अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं और किसी भी जल्दबाजी में नहीं हैं. 

Instagram@artisingh5

पर्सनल लाइफ कि बात करें,
तो आरती ने 25 अप्रैल 2024 को नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. 

Instagram@artisingh5

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील

क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस

Click Here