लियो एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या की हुई शादी, पिता के बनवाए मंदिर में लिए सात फेरे

Story By Rosy Panwar

ऐश्वर्या अर्जुन ने पॉपुलर सपोर्टिंग एक्टर थंबी रमैया के बेटे उमापति रमैया से शादी की है.



एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने 10 जून 2024 को चेन्नई में पिता द्वारा बनाए गए मंदिर में शादी की. 


इस खास मौके पर उनकी फैमिली और खास दोस्त मौजूद थे. 


ऐश्वर्या ने पति उमापति रमैया के साथ वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. 


फोटो में रेड कलर की कांजीवरम साड़ी में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत ब्राइड लग रही थीं. 


दूल्हे राजा उमापति ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. 


कपल की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और हार्ट इमोजी से रिएक्शन दे रहे हैं. 


ऐश्वर्या और उमापति की शादी में फैमिली के अलावा मशहूर सेलेब्स समुथिरकानी, केएस रविकुमार, विजयकुमार और कई अन्य शामिल हुए थे.

और देखें

पांच एक्ट्रेस जो कहलाईं नेशनल क्रश

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती

Click Here