फिर डैडी बनेंगे Arjun Rampal, गर्लफ्रेंड  Gabriella ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए किया सेकेंड प्रेग्नेंसी का ऐलान !

@Instagram/gabriellademetriades


अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

@Instagram/gabriellademetriades

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहीं हैं. 

@Instagram/gabriellademetriades

इंस्टाग्राम हैंडल पर गैब्रिएला ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रियलिटी या AI ?'

@Instagram/gabriellademetriades


गैब्रिएला के प्रेग्नेंसी शूट की तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स कमेंट कर अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

@Instagram/rampal72

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

@Instagram/gabriellademetriades

बता दें कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का एरिक नाम का एक बेटा है और अब वह दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. 

@Instagram/rampal72


गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स मॉडल होने के साथ-साथ एक डिजाइनर भी हैं.

@Instagram/gabriellademetriades

और देखें

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा हैं प्रेग्नेंट, कॉम्प्लीकेशन्स के चलते डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

नताशा दलाल संग सेलिब्रेट किया वरुण धवन ने अपना 36वां बर्थडे

अरमान मलिक की पत्‍नी पायल का हुआ LFT

Night Skin Care Routine: रात को सोने से पहले कुछ इस तरह करें स्किन की देखभाल

Click Here